हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
विकासखंड भेंटुआ में सुल्तानपुर- अमेठी रोड पर स्थित डीआरएस भारत पेट्रोल पंप का उद्घाटन बुधवार को सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह व राजेश अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के चालू होने से आस-पास के किसानों के साथ राहगीरों को डीजल, पेट्रोल लेने में अब सहूलियत होगी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक डॉ अजीत सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भेटुआ शेर बहादुर सिंह, गोपाल सिंह,उचित दर व्रिकेता भीमी राजकुमार सिंह, पिंटू सिंह, राजेश सिंह सहित अजीत सिंह के सैकड़ों शुभचिंतक और स्थानीय निवासी मौजूद रहे|