देश

national

शिक्षक संघ ने की विद्यालय समय परिवर्तन की मांग

Thursday, January 19, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

० ठंड से प्रभावित हो रही बच्चों की शिक्षा

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

गौरीगंज /अमेठी।

पारा गिरने से जहां ठंड का प्रभाव जोरों पर है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । इस गलन भरी ठंड में स्कूल जाने वाले परिषदीय स्कूलों के बच्चे पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।अत्यधिक ठंड को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालय समय के परिवर्तन की मांग उठाई है।

गलन भरी ठंड में लोग बाहर निकलने से डरे हुए हैं। ऐसे समय में बच्चों का सुबह स्कूल पहुंचना किसी भयंकर खतरे को दावत दे रहा है ।इस जानलेवा ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। भीषण ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी व जिला अधिकारी अमेठी को पत्र देकर  देकर  विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग की है ।विद्यालय का संचालन सुबह 10:00 से कराए जाने की मांग की गई है। इस बारे में प्रांतीय व जिलाध्यक्ष अमेठी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि इस गलन भरी ठंड में जहां वयस्कों का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में बिना कपड़ों के  स्कूल में  बच्चों के जाने की  स्थिति  किसी से छुपी नहीं है। अंदाजा लगाना कठिन है किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए व छात्रों के हित को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन होना चाहिए।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गलन भरी ठंड को देखते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन की मांग जायज है ।इस पर उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेकर विद्यालय समय में  परिवर्तित किया जाना शिक्षक और छात्रों के हित में रहेगा।इस अवसर पर मंत्री अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशांक कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group