हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
सुल्तानपुर/अमेठी।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों से भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जनपद सुल्तानपुर के आनंद वृद्धा आश्रम स्थित गोराबारिक अमहट में नेता सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित कर उनके आदर्शों को याद किया गया । भारत को स्वतंत्र कराने में अहम भूमिका निभाने वाले नेता सुभाष चंद्र बोस के आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं । लोगों को संबोधित करते हुए पद और अमृत पुस्तक के लेखक व कवि रमेश यादव के द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन व उनके आदर्शों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया ।उन्होंने बताया कि नेता सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में आज भी जिंदा है ।उनकी कुर्बानी पर हमारे देश को गर्व है। उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है । कार्यक्रम के समापन पर आनंद वृद्ध आश्रम गोराबारिक अमहट में वृद्धों व महिलाओं में फल वितरण किया गया। पंकज कसौधन ने नेता जी के बारे उपस्थित लोगो को बताया कि नेता जी कुशाग्र बुद्धि तथा बिलक्षण प्रतिभा के धनी थे।इस अवसर पर इंदल यादव, सूर्या,सुभाष, गोविन्द ,मंजू गुप्ता,मीरा , ललिता,संजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। के समापन पर आनंद वृद्ध आश्रम गोराबारिक अमहट में वृद्धों व महिलाओं में फल वितरण किया गया। पंकज कसौधन ने नेता जी के बारे उपस्थित लोगो को बताया कि नेता जी कुशाग्र बुद्धि तथा बिलक्षण प्रतिभा के धनी थे।इस अवसर पर इंदल यादव, सूर्या,सुभाष, गोविन्द ,मंजू गुप्ता,मीरा , ललिता,संजय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।