देश

national

विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

Saturday, January 21, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली बढ़ाने एवं लाइन हानियों में कमी लाने के दृष्टिगत विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्य योजना बनाकर अत्यधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में राजस्व वसूली शिविर आयोजित करें, जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली, मीटर एवं विद्युत बिल  संबंधित शिकायतों को दूर करने, नए संयोजनों के निर्गमन एवं विद्युत चोरी के खिलाफ कार्यवाही संपादित की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत को कार्य योजना बनाकर संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि चिन्हित क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों में आवश्यक पुलिस बल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अधीक्षण अभियंता आरपी तिवारी, समस्त अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group