देश

national

युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नही है- अभिषेक मिश्र

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

सुल्तानपुर/अमेठी। 

नेहरू युवा केंद्र -राजर्षि रणंजय सिंह पी जी कालेज आसलदेव के संयुक्त तत्वावधान में" नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन एवं विरासत" पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किए। तथा अतिथियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।

स्वागत भाषण में प्राचार्या डॉ संगीता सिंह ने कहा कि नेता जी युवाओं के लिए सतत् प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। युवा पीढ़ी को उनके जीवन के आदर्शों पर चलने की जरूरत है।

मुख्य अतिथि अभिषेक मिश्र असिस्टेंट कमांडेंट सी आर एफ ने कहा कि युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नही है।देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर है।

उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने कहा कि युवाओं में नेताजी के त्याग, बलिदान एवं समर्पण के बल पर ही सही दिशा मिल सकती है। अध्यक्षता करते हुए डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि युवाओं को खुद को बदलने की जरूरत है,तभी युग बदलेगा।

भाषण प्रतियोगिता में अंजली  मिश्रा प्रथम, श्रुति सिंह द्वितीय ,वैष्णवी जायसवाल तृतीय स्थान पर रही। भोजपुर से पीपरपुर चौराहे तक दो किलोमीटर तक की मानव श्रृंखला बनाकर साईकिल रैली, रक्त दान , समाज , युवाओं को प्रोत्साहित किया गया।

प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, डॉ पूनम मिश्रा, संतोष कुमार, धीरेन्द्र कुमार यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विकास शुक्ल, रोली सिंह, राहुल, नेहा सिंह, डॉ हरिराम, नन्द कुमार, डॉ शैलेश सिंह, राजेश सिंह आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group