देश

national

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।  

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस-2023 के आयोजन के सम्बन्ध में स्कूल व कॉलेजों में 18 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2023 तक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज अमेठी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं व महिलाओं को जागरूक किया गया तथा इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्राओं क्रमशः कक्षा-8 की मधु अग्रहरि व संध्या, कक्षा-7 की अंजू यादव एवं कक्षा-6 की तरन्नुम बानों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बताया गया कि समाज में व्याप्त बालक-बालिकाओं के मध्य सामाजिक भेदभाव को परिवर्तित करते हुए लैंगिक समानता लाना है तथा अपनी सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाने से बालिकायें समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण सहभागी बन सकती है। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी अजय कुमार के द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित बालिका सशक्तीकरण की योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य/कोविड), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, भारत सरकार की वन स्टाप सेन्टर योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का महत्व, पात्रता, शर्ते व लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी तथा इसके साथ ही बालिकाओं के संवैधानिक व कानूनी अधिकारों के तहत दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013, बाल विवाह अधिनियम-2006 एवं पाक्सों अधिनियम-2012 के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, संरक्षण अधिकारी अजय कुमार, विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकायें तथा वन स्टाप सेन्टर की टीम उपस्थित रही।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group