० अति पिछड़ी जातियों के अलग उपकोटे की मांग
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज - अमेठी।
स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पिछड़ा आरक्षण में अति पिछड़ी जातियों के लिए अलग से उपकोटा निर्धारित करने की मांग किया साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा ही गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को बी जे पी सरकार द्वारा लागू करने की जोरदार आवाज उठाई। समारोह के मुख्य अतिथि डा0 कैलाश चंद्र शर्मा प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय नाई महासभा उ0 प्र0 और विशिष्ट अतिथि सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रहे। अध्यक्षता घनश्याम शर्मा जिलाध्यक्ष तथा संचालन युवा नेता और उपाध्यक्ष विवेक शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में चौधरी मुइनुद्दीन खान गुर्जर, मो0 सुल्तान सिद्दीकी शेरबहादुर शर्मा ,धर्मराज सेन ,धर्म पाल शर्मा संरक्षक, व्यास मणि शर्मा संतकबीरनगर शिवप्रसाद शर्मा, सजनलाल ,राजकुमार शर्मा ,मो0 लईक सलमानी के पी सविता रिटायर्ड प्रधानाध्यापक, दिनेश शर्मा, हरिहर शर्मा, उमाशंकर शर्मा, बाराती शर्मा, चंचल गायक, संतोष कुमार, गयाप्रसाद शर्मा, मथुरा प्रसाद शर्मा ,डॉ रमाकांत शर्मा ,रफीक सलमानी, अमृत लाल सेन आदि रहे। मुख्य अतिथि डॉ कैलाश चंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में सविता सलमानी समाज की एकता पर खुशी जाहिर की साथ ही युवाओं की अच्छी सहभागिता की प्रशंसा की। उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के संघर्षों से सीख लेकर आगे बढ़ने की अपील की।