देश

national

वर्ष-2022 में उत्तीर्ण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित

० रुपए 21000 का चेक, टेबलेट तथा मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित।

० डीएम व सीडीओ ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की किया कामना।

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण जनपद अमेठी के 10-10 मेधावी छात्र-छात्राओं जिनमें हाई स्कूल में रिचा यादव, प्रिया मौर्या, मोहम्मद अहमद खान, संकेत यादव, शुभी पांडे, आदित्य यादव, कौमुदी सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, गोल्डी, आकांक्षी यादव तथा अंशुल तथा इंटरमीडिएट में विष्णु कांत यादव, आस्था, श्रद्धा सिंह, युवराज सिंह, अंजू यादव, श्लोक शुक्ला, पूर्णिमा यादव, महिमा तिवारी, गरिमा पाल तथा अविनाश कुमार को आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में रूपए 21000 का चेक, टेबलेट व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इससे पूर्व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने देखा एवं सुना। इसके पश्चात मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा-2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण छात्र छात्राओं ने देखा एवं सुना। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं ने देखा  सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group