० बेटे की कोचिंग का संचालन पिता ने फीता काटकर किया
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए के लिए दूर जाने वाले छात्रों के हित को ध्यान में रखते अमेठी स्थित गोकुलधाममें स्टडी पॉइंट डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष चौधरी सुखराम यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जो अमेठी में होमगार्ड के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज के समय में स्वअध्ययन की आवश्यकता सबसे अधिक है। अमेठी के युवावों द्वारा जो कदम शिक्षा के लिए उठाए जा रहें हैं ।कहीं न कहीं आगामी समय में शिक्षा की ज्योति अमेठी के कोने कोने में पहुँचेगी । शिक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि लवकुश यादव की दूरगामी सोच का एक भगीरथ प्रयास जो अमेठी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब अमेठी से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है । लाइब्रेरी के निदेशक लवकुश यादव ने बताया कि जब मैं अमेठी से निकलकर प्रयागराज की धरती पर जाने लगा तभी दिमाग में यह बात आई कि आखिर अमेठी की धरा पर शिक्षा का संगम क्यों नहीं हो सकता। जब अमेठी में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं तो अमेठी के हमारे भाइयों बहनों को दूसरे शहर में जाने की क्या आवश्यकता है।कोचिंग का संचालन चौधरी सुखराम के बेटे लवकुश यादव व दीपक यादव के सहयोग से किया जाएगा।इस अवसर पर सूरज द्विवेदी,शिव कुमार, मोहित, सचिन, पूनम यादव, पूर्णिमा, सूरज द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।