नारायण मौर्य - इंडेविन टाइम्स
लखनऊ।
राजधानी के व्यापारियों ने गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले राजधानी की विभिन्न बाजारों में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन धूमधाम से हुए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अयोध्या रोड स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय सहित विभिन्न बाजारों में तिरंगा फहराया तथा व्यापारियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर बोलते हुए व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा जिस प्रकार सैनिक सीमा की रक्षा करते हुए देश की सेवा का कार्य करते हैं, ठीक उसी प्रकार समाज में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज के लोगों की सेवा करना, आपसी भाईचारा बनाए रखना तथा गुणवत्ता वाले कार्य करना भी देश सेवा का ही कार्य है। उन्होंने कहा ईश्वर ने जिस व्यक्ति को जो कार्य सौंपा है उसे पूरी ईमानदारी के साथ करें वह भी देश सेवा की श्रेणी में ही आएगा उन्होंने कहा सभी लोग ऐसे कार्य करें जिससे समाज और देश मजबूत हो तथा देश और अधिक मजबूत बने।
आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले रिंग रोड पर रिंग रोड इकाई द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ तथा समरसता भोज का भी आयोजन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल रिंग रोड इकाई के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, महामंत्री पंकज अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता ,कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद बशर ने सभी को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया तथा रिंग रोड पर तहरी भोज का भी आयोजन हुआ तथा बसंत पंचमी मनाते हुए मां सरस्वती की पूजा भी की गई।
रहीम नगर चौराहे पर मार्केट के अध्यक्ष मसीऊजज जमा गांधी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम मौजूद रहे।
भूतनाथ मार्केट में भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ,प्रमोद बंसल आदि ने व्यापारियों को मिष्ठान वितरण किया तथा देश भक्ति के गाने गूंजे।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सोलर इकाई द्वारा खुर्रम नगर में चेयरमैन हिमांशु रस्तोगी के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोस का कैंप भी आयोजित किया गया। आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले खुर्रम नगर, सर्वोदय नगर ,अमीनाबाद, आशियाना, खजाना मार्केट सहित अनेक बाजारों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ।