देश

national

शहीद पथ से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान, 2 KM लम्बा ओवरब्रिज तैयार

Saturday, January 28, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ। 

यूपी की राजधानी लखनऊ में जनता को जाम से राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। यही वजह है कि विभिन्न इलाकों में ओवरब्रिज बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में शहीद पथ से अमौसी एयरपोर्ट को जोड़ने वाला कनेक्टिंग ओवरब्रिज बनकर तैयार हो चुका है। यह करीब दो किलोमीटर लंबा है। इसके निर्माण में 134 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस ओवरब्रिज का उद्घाटन 30 जनवरी को देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह करेंगे। इस दौरान सीएम योगी और पीडब्ल्यूडी विभाग मंत्री जितिन प्रसाद के भी शामिल होने की संभावना है।

शहीदपथ से अमौसी एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो चुका है। सेतु निगम के अधिकारियों के मुताबिक, इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहीद पथ से एयरपोर्ट आना-जाना आसान हो जाएगा, क्योंकि रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते हैं।

शहीद पथ रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आना- जाना रहता है, जिससे की इस रोड पर काफी भार रहता है। ऐसे में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले 1997.88 मीटर लंबे लिंक फ्लाईओवर बनने से काफी आसानी होगी। लोग सीधे इसका इस्तेमाल कर कम समय में सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। अब उन्हें शहीद पथ रोड से कानपुर रोड की मोड़ पर जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वो सीधे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर सकेंगे। वहीं, एयरपोर्ट से शहीद पथ की तरफ जानें वाले लोग भी इसका इस्तेमाल करके अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group