० 34 युवाओं ने रक्तदान किया
० सैनिक स्कूल अमेठी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश ने रक्तदान कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
गायत्री परिवार अमेठी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। संजय गांधी अस्पताल मुंशीगज के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान महायज्ञ में 34 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल अमेठी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र प्रकाश, रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ नेहरा व क्वार्टर मास्टर पुनीत सेन ने भी रक्तदान कर युवाओं का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर तिलक व माल्यार्पण के साथ हुई। युवा अमित सिंह ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए इस अवसर पर रक्तदान किया। रक्तदाताओं में 53 वर्षीय सुभाष चंद्र मिश्र से लेकर 19 वर्षीय राधेश्याम व साक्षी सिंह ने भी रक्तदान किया।
अविनाश सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, डॉ० प्रवीण सिंह दीपक, सुधांशु सिंह, अवनीश शुक्ल, अभिषेक वैश्य, विनय सिंह, अंकुर उपाध्याय, प्रदीप तिवारी, जनमेजय तिवारी, आलोक कुमार सिंह, चंद्रकेश, मानवेन्द्र सिंह, प्रत्युष तिवारी, आलोक सिंह, बहादुरपुर, विजय शुक्ला, संतोष दूबे, उत्तम मिश्रा, आलोक सिंह, मुख्यनाथ त्रिपाठी, विनय तिवारी, प्राची तिवारी, साक्षी सिंह, आराधना, कविता मिश्रा, आँचल सिंह ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को गायत्री परिवार की तरफ से गायत्री मंत्र की पट्टिका व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संजय गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक मेडिकल ऑफिसर डाo साहिल मुराद ने संजय गांधी अस्पताल की तरफ से सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही मुहिम की सराहना की।
जिला युवा समन्वयक डॉ0 प्रवीण सिंह दीपक ने बताया कि अमेठी का युवा सेवाभावी है, गायत्री परिवार की एक छोटी सी अपील पर अमेठी के 34 युवाओं ने आज रक्तदान किया है व कई युवा रक्तदान हेतु संकल्पित हुए हैं। मानव जीवन का सौभाग्य है रक्तदान। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान का ये अभियान निरन्तर चलता रहेगा।
जिला समन्वयक डॉo त्रिवेणी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए इस अवसर को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पर पीड़ा निवारण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। परम् पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने अपने जीवनकाल में ही ऐसी योजनाएं बनाई कि गायत्री परिवार के कार्यकर्ता पीड़ित, वंचित लोगों की सेवा कर सके। रक्तदान सबसे बड़ा दान है, किसी जरुरतमंद की ज़िंदगी बचाने के लिए हमारा रक्त काम आए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है। अमेठी के युवा इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है ये अमेठी के लिए गौरव की बात है। युवा ब्लॉक डॉ० धर्मेंद्र तिवारी ने रक्तदान को एक सुखद अनुभव बताते हुए गायत्री परिवार अमेठी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रशंसा की।
रक्तदान से पूर्व पंडित सुभाष चंद्र द्विवेदी ने सभी रक्तदाताओं को तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर अशोक बरनवाल, महेंद्र मिश्र, अमन शुक्ला आदि व्यवस्था में लगे रहे। संजय गांधी ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 साहिल मुराद, सुरेश सिंह राजपूत, एडमिन मैनेजर, सीनियर टेक्नीशियन शैलेन्द्र बहादुर सिंह, टेक्नीशियन शिवम शुक्ला, इंदिरा गांधी स्कूल ऑफ नर्सिंग व इंदिरा गांधी इंस्टीटूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के स्टाफ व छात्राओं की रक्तदान के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका रही।