हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
निराश्रित गोंवशों को शत-प्रतिशत संरक्षित किये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्रीमती यशु रूस्तगी निदेशक सूडा उ0प्र0 ने अपने तीन दिवसीय जनपद दौरे के दौरान आज दूसरे दिन जनपद की विभिन्न गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर गोवंशों हेतु की गई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी ने विकासखंड अमेठी अंतर्गत गो आश्रय स्थल परसावां व सरैंयादुबान, विकासखंड भेटुआ की कडेरगांव, विकासखंड भादर की भेंवई, विकासखंड संग्रामपुर की कसारा तथा विकासखंड विकासखंड गौरीगंज की सेम्भुई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने संरक्षित गोवंशो की संख्या, गोवंशों के लिए पशुआहार, भूसा, पानी, प्रकाश तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण, दवाओं व ईयर टैगिंग तथा गोवंशों को गो आश्रय स्थलों में संरक्षित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गोवंशों को कोई दिक्कत न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए, समय से पशुओं का टीकाकरण होता रहे और पशुओं की चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच भी कराना सुनिश्चित किया जाय तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पशु बीमार न होने पाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था भी की जाए तथा जो भी पशु पालन हेतु इच्छुक व्यक्ति है, उन्हें पात्रता के आधार पर पशु भी दिये जाये और उनका नाम, मोबाईल नम्बर, पता इत्यादि दर्ज कराने के साथ-साथ उनकी मानिटरिंग भी की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार गोवंशों की निगरानी हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। इस दौरान गोशालाओं में जो कमियां मिलती है, उन्हें तत्काल दुरूस्त करा दिया जाता है। और समय-समय पर गोवंशों की ईयर टैगिंग, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है, ताकि उन्हें गोशालाओं में कोई भी दिक्कत न होने पाये। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, जीएमडीआईसी राजीव कुमार पाठक, संबंधित खंड विकास अधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।