लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का कल 10 फरवरी को शुभारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस निवेश कुंभ में यूपी में 18,643 MoU साइन हुए हैं। इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी में इतने बड़े आंकड़ों में एमओयू साइन कर यूपी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट और इन्वेस्ट मध्य प्रदेश समिट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प के साथ बीते कल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 शुरू हुई है। तीन दिनों तक चलने वाली समिट इस में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। समिट में देश के कई नामचीन उद्योगपतियों के अलावा नीदरलैंड,जापान, यूएई, ऑस्ट्रेलिया,यूके समेत कई देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेंगे। इस समिट में पहले दिन सरकार को उम्मीद से कहीं ज्यादा यानी 32.92 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू साइन हुए है। जिससे यूपी ने गुजरात समिट और इन्वेस्ट मध्य प्रदेश समिट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इतनी बड़ी निवेश राशि के करार और 92 लाख को रोजगार का वादा कर प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।