लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में 16 फरवरी से शुरु होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा, राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम से होगी परीक्षा केंद्रों की निगरानी, राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया कंट्रोल रूम का उद्घाटन। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य नकल विहीन परीक्षा कराना है। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग अलर्ट है। राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी। 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगे 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी। 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल होंगे।