० राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन के बाद यूपी कार्यकारिणी गठन की बढ़ी संभावनाएं
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद अब उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी गठन के संभावनाएं बढ़ गई हैं। समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बधाई दी। विधानसभा 186 अमेठी के वरिष्ठ समाजवादी नेता हीरालाल यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय गठन के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से औपचारिक मुलाकात की। उन्हें पुष्पगुच्छ देकर पार्टी की नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। मीडिया से बातचीत करते हुए हीरालाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन में सभी जाति व धर्म के लोगों को समान जगह दी गई है। इसके लिए इसके लिए कार्यकारिणी गठन के लोग बधाई के पात्र हैं। सभी जाति धर्म के लोगों को समान अवसर प्रदान करना ही समाजवाद है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब शीघ्र ही उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन की संभावनाएं बढ़ गई है क्योंकि आने वाले समय में आम चुनाव होने वाले हैं। संगठन में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है जो पुराने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए चौंकाने वाले हो सकते हैं। लोगों का यहां तक मानना है कि अमेठी में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट ना मिलने वाली प्रत्याशियों में से भी किसी को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। इस क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल अन्य प्रत्याशियों की तुलना में सबसे आगे चल रहे हैं।