हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नेट पर नीति पर राजस्व विभाग के कर्मचारी पलीता लगाने से नहीं चूक रहे हैं ।मामला अमेठी के भेटुवा ब्लॉक के राजस्व गांव तुलसीपुर से जुड़ा हुआ है ।जिसमें पीड़ित रामलाल सुत राम नारायन निवासी तुलसीपुर ने उप जिला अधिकारी अमेठी को शिकायती पत्र देते हुए लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित का आरोप है कि तुलसीपुर गांव की गाटा संख्या 309, 374 ख ,375, 377 का खसरा बनाए जाने के लिए हल्का लेखपाल सरयू यादव ने दिनांक 19 जनवरी 2023 को मुंशीगंज के पास स्थित पनियार पावर हाउस पर मिलकर खसरा बनाने के नाम पर ₹750 मांगे। खसरे में कुल 14 पेड़ स्थित है ।उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया कि मौके पर आकर जिस खसरे में जो पेड़ है उसको देख कर लिख दूंगा ।परंतु गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए को पेड़ों को संबंधित गाटा संख्या में नहीं दर्शाया गया। और पीड़ित से ₹750 ले लिए। पीड़ित रामलाल ने इसकी शिकायत बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी अमेठी से की तथा सही खसरा देने की मांग की है। इसके बारे में जब हल्का लेखपाल सरयू यादों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।