हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी तहसील में हुए लेखपाल संघ के चुनाव में जनार्दन मिश्रा विजय हुए जबकि रनर प्रत्याशी अरविंद शुक्ला उनसे मुकाबले में काफी पीछे रहे।
अमेठी तहसील के कैंपस में मंगलवार को हुए लेखपाल संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ ।जिसमें बरूई निवासी सुल्तानपुर जिले के जनार्दन मिश्र भारी मतों से विजय हुए।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार शुक्ल को 19 मत प्राप्त हुए। जबकि विजेता जनार्दन मिश्र को 30 मत प्राप्त हुए ।इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान एकमत इनवेलिड रहा। उपाध्यक्ष पद के लिए विवेक शुक्ला निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष चुने जाने पर लेखपालों ने जनार्दन मिश्रा को फूल माला पहना कर स्वागत किया । इस खुशी में संघ के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जीत के बाद अमेठी लेखपाल संघ के अध्यक्ष जनार्दन मिश्र ने कहा कि हम अपना काम ईमानदारी से करते रहेंगे तथा राजस्व कर्मचारियों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे ।इस अवसर पर लेखपाल अजय कुमार ,अमित कुमार ,अरविंद कुमार ,लालमणि, आदर्श तिवारी,राजेश पाल, प्रशांत सिंह, प्रभात सिंह सुधांशु श्रीवास्तव सहित दर्जनों राजस्व के कर्मचारी मौजूद थे।