देश

national

सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक 15 फरवरी को

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले0 कर्नल राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 4.30 बजे जनपद के सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं से सम्बन्धित भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान तथा सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त नियत तिथि, स्थान व समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group