हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स )
अमेठी।
रविवार को विकास भवन सभागार जनपद अमेठी में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा अमेठी के द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्राम विकास अधिकारी से पदोन्नत सहायक विकास अधिकारी आईएसबी व खण्ड विकास अधिकारी एवं उपस्थित सभी वरिष्ठ साथियों को सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष पांडे द्वारा की गई ।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील प्रभाकर व अन्य प्रांतीय पधाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही बैठक में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ किया गया। पुरानी कार्यकारणी को नियमानुसार अवधि समाप्ति के कारण भंग किये जाने की घोषणा की गय़ी। इसके साथ ही नये कार्यकारणी के गठन पर विचार विमर्श के उपरांत व उपस्थिति सदस्यों के सर्वसम्मति प्राप्ति के पश्चात नये कार्यकारणी का गठन कर घोषणा किया गया ।जिसपर सभी उपस्थिति सदस्यों की पूर्ण सहमति प्राप्त हुई।
इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन जनपद शाखा अमेठी के जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया ।जिसमें वर्तमान जिला अध्यक्ष सुभाष पांडे को सर्वसहमति से पुनः निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया।
जनपद कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पांडेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल मौर्य,जिला मंत्री अनूप कुमार, प्रान्तीय प्रतिनिधि अवनीश श्रीवास्तव, संयुक्त मन्त्री सुधाकर तिवारी, संगठन मंत्री मनोज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, आडिटर संजय आनन्द, प्रचार मन्त्री राममिलन यादव, मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह, महिला उपाध्यक्ष सरला कनौजिया एवं दीक्षा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजीव मौर्य का चयन हुआ।राजेश कुमार, पुनीतराज कौशल , नरेन्द्र कुमार, अधिवेशन में जनपद से पदोन्नति प्राप्त खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, साबिर अनवर, सत्यनारायण सिंह, शिवबहादुर सिंह, कृष्णकान्त शुक्ला एवं सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह, संजय राय, दिग्विजय सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार, सुरेश रजक, शिवकुमार, मनीष कुमार को सम्मानित किया गया।