हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स )
अमेठी।
सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज तथा कौशल विकास मिशन अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक द्वारा 25 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय नि:शुल्क रोजगार मेले का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, परिसर तिलोई मोहनगंज, जनपद-अमेठी में आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी क्षेत्र की 10 कम्पनियों के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।