देश

national

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को

Saturday, February 18, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

 

० जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील गौरीगंज में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स )

अमेठी। 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह ने बताया कि जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार माह फरवरी के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को महाशिवरात्रि पर्व का सार्वजनिक अवकाश पर जाने के कारण अब संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 20 फरवरी को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील गौरीगंज में किया जाएगा एवं अन्य तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनने एवं उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group