देश

national

उमेश हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस का बड़ा एक्शन

प्रयागराज। 

राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 72 घंटे में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार शाम को बदमाशों ने उमेश पाल की बम तथा गोलियां चलाकर बर्बरता से हत्या की थी। इस पूरे हत्याकांड ने देश को दहला दिया था। सरकार की तरफ के विधानसभा के पटल पर सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दे दिया गया था। तथा उसी अनुरूप पुलिस को इन सभी बदमाशों को कानून के दायरे में लाने के लिए निर्देश मिले थे।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई। इस घटना में हत्यकांड में सम्मलित अरबाज पुत्र अफाक प्रयागराज का रहना वाला है। अरबाज पर आरोप है कि हत्या दिन जो क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल की गई, वो गाड़ी अरबाज चला रहा था। उस पर फायरिंग करने का भी आरोप है। अरबाज के घायल होने की सूचना थी। अब जानाकारी मिल रही है कि अरबाज की मौत हो गई। एडीजी ने कहा कि यूपी में गुंडे, माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी इनको पनाह देंगे या इनका साथ देंगे वो भी इनके कृत्य के भागीदार होंगे। यूपी में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरों टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड का एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया है। अरबाज नाम के इस शातिर अपराधी को धूमनगंज इलाके में पुलिस ने मार गिराया है। यह मुठभेड़ नेहरु पार्क के पास हुई है। बता दें कि घायल अरबाज को पुलिस स्वरूप रानी अस्पताल लेकर रवाना हुई, लेकिन आरोपी उसके पहले ही दम तोड़ दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस एनकाउंटर में अरबाज को जान से मार दिया गया है। नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है। अरबाज बाहुबली नेता अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अरबाज क्रेटा गाड़ी चला रहा था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group