देश

national

सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ यूपी के हर जिले में सड़क पर उतरेगी AAP- संजय सिंह

लखनऊ। 

शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्री हैं अदाणी के साथ मिलकर पूरा देश बेच दिया। संजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि तानाशाही के ख़िलाफ़ यूपी के सभी जिलों में आंदोलन होगा।

संजय सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि साथियों जंग का ऐलान हो चुका है। कल यू पी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा। मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा। लड़ेंगे-जीतेंगे। वहीं संजय सिंह के इस ट्वीट ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। यूपी पुलिस को भी अलर्ट किया गया है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group