देश

national

तहसीलदार बृजमोहन का विदाई समारोह हुआ आयोजित

Tuesday, February 28, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।

तहसील अमेठी में 21 मई 2021 को कार्यभार ग्रहण करने वाले तहसीलदार बृजमोहन यादव मंगलवार को सेवा से सेवानिवृत्त हो गए ।इस अवसर पर राजस्व कर्मियों द्वारा फेयरवेल सेरिमनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

मंगलवार को अमेठी तहसील सभागार में तहसीलदार बृजमोहन के सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। राजस्व कर्मियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए तहसीलदार बृजमोहन यादव ने बताया कि जीवन में धैर्यशीलता सबसे अहम है ।किसी भी काम को करने के लिए धैर्य का होना बहुत आवश्यक है। बिना इसके हम किसी काम को नहीं कर सकते हैं। किसी भी काम को ना करने के कई तरीके हैं जैसे किसी को डांट कर भी भगा सकते हैं अथवा दूसरे शब्दों में उसे ऐसा कह सकते हैं की आपका काम विधि विरुद्ध है जिसे हम नहीं कर सकते है। उनके ऐसा कहने पर उपस्थित कर्मियों ने जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया ।इसके साथ ही तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उनके जैसा अधिकारी मुझे आज तक अपने जीवन में नहीं मिला। मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि आप राजस्व कर्मियों को इनके जैसा अधिकारी नहीं मिल पाएगा ।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी को मेरे डांटने से बुरा लगा हो तो मैं उसके लिए सॉरी बोलता हूं ।मैं यहां की समस्या यहीं पर रखकर जाता था ।किसी को डांटने के पीछे मेरा गलत उद्देश्य नहीं रहता था। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व कर्मियों को संदेश देते हुए कहा कि आप इस तरह से काम करिए कि अमेठी तहसील कभी भी निचले पायदान पर ना रहे ।

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने कहा कि तहसीलदार का मार्गदर्शन मुझे मिलता रहा उन्होंने बताया कि किसी काम को कैसे किया जाए ।

एसडीएम स्टोनो बृजेश कुमार ने तहसीलदार को अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सत्यदेव तिवारी ,उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार ,नायब तहसीलदार अमेठी श्रीश कुमार, नायब तहसीलदार आसल परशुराम आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अमेठी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रताप यादव ने कहा कि तहसीलदार मिलनसार व न्याय संगत थे उनके द्वारा दिए गए निर्णय विधि के सापेक्ष खरे उतरते है ।

अमेठी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रताप यादव ने कहा कि तहसीलदार मिलनसार व न्याय संगत थे उनके द्वारा दिए गए निर्णय विधि के सापेक्ष खरे उतरते है ।कार्यक्रम का संचालन लेखपाल संघ के अध्यक्ष जनार्दन जनार्दन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर लेखपाल अजय कुमार ,अमित कुमार ,कानूनगो लालमणि, प्रभात तिवारी, सियाराम यादव अधिवक्ता, रामकेवल यादव अधिवक्ता उपाध्यक्ष अमेठी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group