देश

national

नगरीय विकास अभिकरण द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

Tuesday, February 28, 2023

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स) 

अमेठी।

जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा अमेठी द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत आईटीआई परिसर गौरीगंज में दिनांक 25 से 28 फरवरी तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कौशल प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में इंपैनल्ड संस्था मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सुलतानपुर, सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रियोनरशिप डेवलपमेंट सीटेड जगदीशपुर, विक्रांत एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के लगभग 200 से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। उक्त रोजगार मेले में प्लेसमेंट एजेंसी के रूप में धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड, सवेरा ऑटोकम्स प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी अग्नी काम्पो प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल सर्विसेज ने प्रतिभाग किया। जिसमें धूत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30, सवेरा ऑटो कॉम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 32, लक्ष्मी अग्नी काम्पो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 30, ग्लोबल सर्विसेज द्वारा 40 प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर दिया गया। साथ ही नगर पंचायत अमेठी के इन्वेटरी क्लर्क एवं फैशन डिजाइनर कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। आफर लेटर एवं प्रमाण पत्र वितरण उपजिलाधिकारी राम केवल त्रिपाठी, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी एवं परियोजना अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में  मिशन प्रबंधक डूडा ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार पाठक एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group