देश

national

लंगर का हुआ समापन

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स )

अमेठी। 

श्री गुरु गोविन्द सिंह  लंगर आयोजन समिति की ओर से श्री पटना साहिब जाने वाले यात्रियों की सेवा में  आयोजित 52 दिवसीय लंगर के समापन के बाद रविवार को समापन  समारोह का आयोजन किया गया। लंगर समिति के संस्थापक  और गुरुद्वारा साहिब बाबा श्री चंद , चुग्गा खुर्द मोगा पंजाब के मुख्य सेवादार बाबा मनोहर सिंह ने सेवादारों का सम्मान किया। समिति के पूर्व सचिव संजीव भारती, स्टेशन अधीक्षक मो शहवाज मुजफ्फर,आर पी एफ चौकी इंचार्ज एस एस मिश्र सहित एक दर्जन सेवादार सम्मानित किए गए।  बाबा मनोहर सिंह ने कहा कि  गुरु की कृपा से पिछले सात साल से संगत की सेवा का काम चल रहा है। परमात्मा अन्तर्यामी  हैं, संगत की सेवा के लिए उसकी कृपा हमेशा बनी रहती है। पंचों में जो बैठता है,उसे कभी सिर नहीं झुकाना पड़ता,उसे हमेशा सम्मान मिलता है।बाबा मनोहर सिंह ने भविष्य की योजना बताई और कहा कि  गुरूद्वारा का निर्माण कराने के साथ  अध्ययन और लेखन  की संस्कृति के विकास के लिए एक शैक्षिक और साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन किया जायेगा ।

सेवादार अम्बरीष मिश्र ने कहा कि बाबा मनोहर सिंह की पहचान अमेठी में लंगर वाले बाबा के रूप में है, उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए ऐसी जगह लंगर शुरू किया जहां न सिक्ख संगत थी,न‌ कोई गुरूद्वारा। नेक कमाई करें और जरुरत मंदो‌ की मदद करें,सभी धर्मों का यही मूल आधार है। हरिशंकर ‌मिश्र ने मोगा , पंजाब से अमेठी तक बाबा मनोहर सिंह के सेवा कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि बावन‌ दिवसीय लंगर के सफल आयोजन पर ईश्वर की कृपा बनी  रही है।समापन समारोह को डा धनंजय सिंह, रामफल फौजी और साधना त्रिपाठी ने भी सम्बोधित किया। समापन समारोह का संचालन सचिव सदाशिव पांडेय ने किया। सूर्य प्रकाश शुक्ला,डा धर्मेंद्र सिंह,एस एस मिश्र, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group