नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि दिल्ली में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में दोगुनी गति से काम चलेगा। साथ ही साथ उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी अब काम संभालेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर काम अच्छा नहीं होता तो गिरफ्तारी नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से जनता में भारी रोष है।
विधायक और पार्षदों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारा समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाएं तो आज ही रिहा हो जाएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आम आदमी पार्टी आंधी है और आंधी को कोई रोक नहीं सकता। इसके साथ उन्होंने कहा कि पंजाब की जीत भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थय क्षेत्र में किया है हुआ और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।