देश

national

शिक्षक समस्याओं को लेकर जिला अध्यक्ष बृजेश यादव नेजिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

० समस्या निस्तारण ना होने पर ही 11 मार्च को शिक्षक करेंगे धरना प्रदर्शन

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जनपद अमेठी के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को ज्ञापन सौंपा और उनके त्वरित निस्तारण की मांग की उन्होंने कहा कि यदि 10 मार्च 2023 तक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता तो प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गौरीगंज के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन में उन्होंने  राजेंद्र कुमार सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज मवई, अमेठी का चिकित्सा अवकाश दिनांक 19.11.2022 से 26 11 2022 की अवधि का वेतन चिकित्सा एवं स्वस्थता प्रमाण पत्र देने के बावजूद काट लिया गया एवं राजेंद्र कुमार को शुल्क गवन सहित अन्य तथ्यहीन एवं निराधार आरोपों में प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे शिक्षक अवसाद ग्रस्त है एवं अपनी सेवा एवं सुरक्षा को लेकर अत्यधिक चिंतित है।अवधेश कुमार सहायक अध्यापक श्री गंगाबक्स द्विवेदी इंटर कॉलेज हरदो, अमेठी का जुलाई 2022 का चिकित्सा अवकाश की अवधि (8 दिन) का वेतन नियम विरुद्ध रोका गया पीड़ित शिक्षक द्वारा आपको दिनांक 22-8-2022 19-9-20022, 17-11-2022 27-01-2023 एवं 22-2-2023 को व्यक्तिगत एवं लिखित रूप से अवगत कराया गया ।अवधेश कुमार की वार्षिक वेतन वृद्धि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम, 1982 यथा संशोधित इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1998 की धाराओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण तरीके से रोकी गई है।श्री बीएन सिंह स्मारक इंटर कॉलेज अमेठी के शिक्षक कर्मचारियों को दिनांक 25-01-2023 से उपस्थिति रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया जाता ।उक्त विद्यालय का जनवरी माह से वेतन नहीं मिल रहा जिससे अध्यापक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।श्री पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज तिलोई अमेठी की एरियर से संबंधित 8 पाइले अगस्त माह से जिलाविद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है 6 महीने बीत चुके है किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिससे शिक्षक कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है।भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव के प्रवक्ता  शिव मिलन सरोज  के बकाया अवशेष ( वेतन का अंतर) के भुगतान से संबंधित प्रकरण लंबित है।शिक्षक कर्मचारियों के एनपीएस की कटौती के पश्चात कर्मचारियों के खाते में  माह की मार्च 2019,नवंबर 2022 दिसंबर 2022,जनवरी 2023 की धनराशि उनके खातों में अपडेट नहीं की गई। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को 10 मार्च 2023 तक का समय दिया गया अन्याय पूर्ण कार्यवाही को रोकने,शिक्षकों का स्थगित वेतन एवं वार्षिक वेतन वृद्धि मूल्यांकन पारिश्रमिक प्रदान किया जाए अन्यथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश महामंत्री  राजीव यादव के नेतृत्व में दिनांक 11.03.2023 को आपके कार्यालय पर समस्त शिक्षक कर्मचारी धरना आयोजित करने के लिए विवश होंगे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group