नई दिल्ली।
पूर्वोत्तर में मिली जीत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक में बीदर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि कल ही कर्नाटक से हजारों किमी. दूर उत्तर पूर्व में (त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय) कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है और ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस को नागालैंड में 0 सीट, मेघालय में 3 सीट और त्रिपुरा में सिर्फ 4 सीट मिली हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्टार दिन पर दिन गिरता जा रहा है।
शाह ने कहा कि आज से यहां विजय संकल्प यात्रा शूरू हो रही है। ये विजय संकल्प यात्रा हमारे नेता को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प नहीं है बल्कि ये विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण करने के संकल्प को लेकर है। शाह ने सभा में मौजूद भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है।
अमित शाह ने कहा कि पहले कहा जाता था कि बीजेपी नॉर्थईस्ट में नहीं घुस सकती, लेकिन दूसरी बार बीजेपी और एनडीए की सरकार इन राज्यों में बन रही है। चाहें पूर्वोत्तर हो या फिर यूपी, कर्नाटक, गुजरात हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू हर तरफ चल रहा है।