लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्देश जारी किए है। सीएम ने कहा कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे और राज्य में जितने भी मरीज इस वायरस से संक्रमित है उनके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएं। हर रोगी का ध्यान रखा जाएं और उनका बेहतर तरीके से उपचार किया जाएं।
बता दें कि इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि, सभी जिलों के अस्पतालों में H3N2 इन्फ्लूएंजा के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। हर रोगी की सघन निगरानी की जाए और दैनिक मॉनिटरिंग की जाए। सभी अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं और सैंपल की जांच के लिए जिन 13 लैब में व्यवस्था की गई है, वहां किसी भी चीज की कमी न हो। जिलों में मरीजों के चिह्नित होने पर उसका सैंपल जांच के लिए तुरंत भेजा जाए।
स्वास्थ्य विभाग लोगों को दे जानकारीः CM योगी
सीएम योगी ने कहा है कि, स्वास्थ्य विभाग इस बात का ध्यान रखें कि उनके द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन लोग कर रहे है या नहीं। लोगों से गाइडलाइन का पालन कराना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि, विभाग लोगों को इस वायरस के बारे में जानकारी दें और लोगों को इसके लक्षणों के बारे और बचाव के उपाय बताए।