देश

national

लखनऊ में आज भी तेज बारिश के आसार

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश मौसम में अचानक बदलाव ने लगातार बढ़ रही गर्मी के असर को कम कर दिया है। हालांकि, बेमौसम की बारिश ने किसानों की समस्याएं बढ़ा दी है। चिंता खड़ी फसल के बर्बाद होने की सता रही है। आलू, गेहूं और सरसों की फसल को बारिश के साथ ओले गिरने के कारण काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के मौसम में बदलाव रविवार को भी दिख रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी बरकरार है। कहीं इलाकों में शनिवार की रात भी बूंदाबांदी हुई। वहीं, राजधानी लखनऊ समेत नोएडा से लेकर गोरखपुर तक छिटपुट बारिश और ओले गिरने के आसार रविवार को भी जताए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेमौसम बारिश और ओले गिरने से किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

रविवार सुबह से ही आसमान में बादल और हल्की हवाओं का असर दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है राजधानी में रविवार की शाम बारिश हो सकती है। शाम 4:00 बजे के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है। शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हवाओं के असर के कारण तापमान में कमी महसूस की जा रही है। शहर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। सोमवार को भी जिले और आसपास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group