देश

national

यूपी में पिछले 2 साल में गैंगस्टर्स की 3000 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला योगी का बुलडोजर

लखनऊ। 

पिछले 2 सालों के दौरान यूपी पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार पुलिस ने दो साल में 64 गैंगस्टर्स की 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद शामिल नहीं हैं। अगर इन दोनों की संपत्ति को भी जोड़ दिया जाए तो संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ तक पहुंच जाती है।

गैंग्स्टर्स की तरफ से अवैध तरीके से हासिल की गई इन संपत्तियों की लिस्ट पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी यूपी तक की है। इनमें विजय मिश्र, सुशील मूच, सुंदर भाटी, अनुपम दुबे, ध्रुव सिंह, सुनील राठी, बदन सिंह बद्दो आदि मुख्य तौर पर शामिल हैं। मुख्तार अंसारी की 523 करोड़ रुपये की संपत्ति और अतीक अहमद की 413 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया।

मेरठ जोन में सबसे अधिक 16 गैंग्सटर्स चिन्हित किए गए। इसके बाद गोरखपुर जोन में 7, लखनऊ जोन में 5, वाराणसी जोन में 4 बदमाश शामिल हैं। आकाश जाट, अमित कसाना, सुंदर भाटी, अजीत सिंह को अभियोजन पक्ष की कोशिश से सजा मिली है। इसके अलावा रिजवान जहीर, ऋषि शर्मा, अनिल चौधरी, उधम सिंह, अनुज बरखा सहित 18 बदमाश ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रासुका लगाया गया है।

पिछले एक साल के दौरान 1842 करोड़ रुपये कीमत की अवैध संपत्ति को या तो खाली कराया गया है या फिर ध्वस्त किया गया है। वहीं 2017 से अभी तक यूपी में पुलिस ने कुल 179 अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। 2020 से लेकर अभी तक के आंकड़े देखें तो 66 अपराधी ढेर किए गए हैं। एडीजी प्रशांत ने बताया कि जाति, धर्म और क्षेत्र में भेदभाव किए बिना कार्रवाई की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group