उन्होंने कहा कि यूपीआई ने रिटेल भुगतान के परिद्दष्य को बदला है और अब तक उसमें कई नए फीचर जोड़े जा चुके हैं। इसी क्रम में यह प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन को जोड़ने की तैयारी है। जो यूजर्स पेटीएम, फोनपे या गूगलपे (Paytm, Phonepe or Googlepay) जैसे ऐप के जरिए UPI भुगतान करते हैं, उन्हें अब प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन दी जाएगी। यह राशि बैंकों या वित्तीय संस्थान की ओर से तय होगी। इस राशि का इस्तेमाल यूजर्स तब भी कर सकेंगे, जबकि उनके खाते में पैसे नहीं होंगे। गवर्नर ने कहा कि आरबीआई की इस पहल से इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा।
खाते में बिना पैसों के भी खर्च कर सकेंगे आप, UPI से ले सकेंगे लोन
रिजर्व बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति दी है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैंकों में प्री सेंक्शन्ड क्रेडिट लाइन के संचालन की अनुमति देकर यूपीआई का दायरा बढ़ाया जाएगा। इससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी।