देश

national

अयोध्या की सुरक्षा के लिए 77 करोड़ रुपए के अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण खरीदेगी सरकार :यूपी डीजीपी

अयोध्या। 

श्री राम की जन्मभूमि और मंदिरों की नगरी अयोध्या की अभेद्य सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 77 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, हथियार और अन्य सामग्री खरीदेगी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख आरके विश्वकर्मा ने पुलिस लाइंस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले साल राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में आने वालों की भीड़ वर्तमान के मुकाबले चार से पांच गुना बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारतीय राज्यों से भी अयोध्या आते हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए 77 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे, जिसमें स्वचालित शॉट गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, निगरानी उपकरण और सरयू नदी में तैनात की जाने वाली बख्तरबंद मोटर बोट आदि शामिल हैं। डीजीपी ने अपने दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की तैनाती की समीक्षा की और बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

डीजीपी ने बताया कि रामजन्मभूमि में आइसोलेशन जोन, रेड जोन, यलोजोन, ग्रीन जोन एवं ब्लू जोन की समीक्षा की गई। रामलला, जहां विराजमान हैँ उसे आइसोलेशन जोन कहा जाता है। इसके बाद संपूर्ण परिसर रेड जोन है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि में यलो जोन, चौदहकोसी परिक्रमा के दायरे में आना वाला क्षेत्र ग्रीन जोन, जबकि 84 कोसी परिधि ब्लू जोन में आती है। इसकी सुरक्षा की समीक्षा की गई है। परिसर के साथ ही रामनगरी में सुविधा केंद्र, बूम बैरियर, पुलिस कर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट सहित सुरक्षा के आधुनिक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। सरयू नदी की निगरानी को पुख्ता बनाने के लिए भी समीक्षा की गई है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। माफिया कितना भी बड़ा हो, उसके आपराधिक कृत्यों का दमन किया जाएगा। जेल हो या अन्य कोई स्थान उसके आपराधिक नेटवर्क को तोड़ने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। अपराधियों का डाटाबेस तैयार हो रहा है, जिसमें उसके अपराधों के साथ-साथ मददगारों, संपत्ति आदि का ब्योरा भी दर्ज होगा। पुलिस लाइन में मंडलीय अपराध समीक्षा बैठक के उपरांत डीजीपी ने कहाकि सभी जिले बेहतर कार्य कर रहे हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group