देश

national

आवारा पशुओ किसानों के लिए बने परेशानी का सबब

० ग्रामीणों ने की नोडल अधिकारी से  शिकायत 

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जिले के बिकास खण्ड अमेठी की ग्राम पंचायत डेहरा मे आवारा पशुओ से परेशान है। जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के जिले के नोडल प्रभारी से शिकायत किया। लोगो ने कहा कि फसल बर्बाद कर दिए। प्रशासन को कोई कार्यवाही नही कर रहे है। आवारा पशुओ से अन्नदाताओ की नीद हराम हो चली है। दिन रात मचान पर रखवाली कर रहे है। फिर फसल नही बच रही। दलहन फसल चना,मटर,अरहर,मूग,उरद की फसल की उपज नही मिल रही है। धान,गेंहू,की फसल का नुकसान आवारा पशुओ कर रहे है। सब्जी और मसाला खेती अब आवारा पशुओ से नही बच रही है। इस अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी अमेठी हरिश चन्द्र सिंह वर्मा,सहायक बिकास अधिकारी पंचायत हरि शंकर सिंह,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे। नोडल अधिकारी के भ्रमण के दौरान डेहरा के लोगों ने की शिकायत किए। 

ग्राम सभा डेहरा के लोग आवारा पशु से निजात पाने के लिए  नोडल अधिकारी से शिकायत किया। इस मौके पर  क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सुशील सिंह, गौरव सिंह, रामलाल मौर्या, राम अभिलाष शुक्ला, दीपक सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group