देश

national

राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मोदी 12 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। यह ट्रेन पिंक सिटी जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में चेन्नई के आईसीएफ से वंदे भारत एक्सप्रेस की यह नई ट्रेन राजस्थान पहुंची थी।

इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और यह अजमेर एवं दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी। इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है। इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी। पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group