हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा सरवर प्रॉब्लम के कारण पीपीए जनरेट ना होने जैसी समस्याओं को लेकर प्रशिक्षित स्नातक प्राथमिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष/प्रांतीय संयुक्त मंत्री ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर मांग की है कि शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। जिससे अध्यापकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पी एस पी एस ए अमेठी के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र/प्रांतीय संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेश ने पी एफ एम एस पोर्टल पर जनरेट पी पी ए जिसका भुगतान नही हुआ है भुगतान कराए जाने की मांग महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा से की है । प्रान्तीय संयुक्त मंत्री महेन्द्र प्रताप मिश्र ने मांग करते हुए लिखा है कि प्रशिक्षण एवं संसाधनों के अभाव में भी शिक्षकों द्वारा पी एफ एम एस पोर्टल से भुगतान का कार्य किया मार्च माह में सर्वर प्राब्लम के कारण बैंक में इनसफिशिएंट बैलेंस एव अन्य कारणों से भुगतान नही हुए जबकि बिना लिमिट (बैलेंस ) के पीपीए जनरेट ही नही होता। भुगतान न होने के कारण प्रो0/दुकानदार द्वारा बार बार शिक्षकों के पास फोन किया जा रहा है जिससे काफी दिक्कत हो रही है। अतः विभिन्न मदों के जिन पीपीए का भुगतान अद्यतन नही हुआ है उन सभी का पुनः लिमिट जारी कर या उसी पी पी ए के माध्यम से भुगतान कराने की कृपा करें। ताकि दुकानदारों को भुगतान हो सके एवं विद्यालय कार्य प्रभावित न हो।