देश

national

परीक्षाफल पाकर बच्चों के खिले चेहरे

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जनपद अमेठी के शाहगढ़ स्थित प्रा०वि० केशवपुर  में बच्चों के परीक्षाफल वितरण एवं नवीन सत्र की पुस्तकों के वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राम सजीवन एवं समस्त ए. आर० पी०  विजय शंकर द्विवेदी, शशिधर त्रिपाठी, महेन्द्र मिश्र,आलोक तिवारी ने अभिभावकों से विभाग की जनकल्याण कारी योजनाओं पर चर्चा की। मिशन कायाकल्प से विद्यालयों की भौतिक संरचना में परिवर्तन डी.बी.टी. से ड्रेस, बैग, जूता मोजा क्रय हेतु धन प्राप्ति। बौद्धिक विकास के लिए निपुण लक्ष्य आदि। इस सत्र में अप्रैल माह में हो नई पुस्तकें प्राप्त करके बच्चे खुश हो गए। आभभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय विकास में योगदान का प्रण लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्व बन्धु उपाध्याय ने नामंकन हेतु जनभागीदारी का आवाहन किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक कार्तिकेय सिंह एवं शिक्षामित्र संगीता देवी मौजूद रहीं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group