हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
लगभग एक वर्ष पूर्व अमेठी तहसील के राजापुर गुगवाछ में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा की गई लचर विवेचना को अदालत ने नकारते हुए आरोपियों को को जमानत देने से इंकार कर दिया ।इनके अपराध को गंभीर क्रम श्रेणी में माना।
बृहस्पतिवार को अमेठी के राजापुर गुगवाछ हत्याकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतक परिवार के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 1000000 रुपए का चेक आर्थिक मदद के रूप में भेजा । समाजवादी पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव व अमेठी विधायिका महाराजी देवी प्रजापति चेक देने के लिए पीड़ित परिवार के परिजनों के घर पहुंची तथा उन्हें चेक प्रदान किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहने व हमेशा हर संभव मदद की बात कही।
इस अवसर पर इस अवसर पर अमेठी जिला अध्यक्ष रामउदित यादव ,अमेठी विधायिका महाराजी देवी प्रजापति,युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव ,अरुण प्रजापति,मनीराम वर्मा ,राजकुमार मौर्य, मनोज कुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय श्याम यादव, मुकेश यादव सहित दर्जनों समाजवादी नेता उपस्थित थे।