देश

national

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को लेकर डीएम व एसपी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है जनपद अमेठी में द्वितीय चरण में चुनाव होना है जिसके लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं जमा किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है, जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है चुनाव प्रचार की नियमानुसार अनुमति लेने के उपरांत ही प्रचार करें, कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके सिंह ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले व्यय एवं नामांकन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान  अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group