हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज/अमेठी।
शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के संचालन के लिए अमेठी जनपद के गौरीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह ने परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को समय से पालन कराने के लिए निर्देशित किया है। खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुनसिंह ने समस्त प्र.अ. व प्रभारी प्रधानाध्यापक विकासखंड गौरीगंज को निर्देशित किया है कि वे अपने सेवित क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान की रैली निकालने,प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 1 तथा कक्षा 6 में नामांकन अत्यंत न्यून है, तत्काल संबंधित परिवारों से संपर्क करके बच्चों का नामांकन का कार्य पूर्ण करने,परिवार सर्वेक्षण हेतु कार्य योजना बनाकर 13 अप्रैल 2023 को बी आर सी कार्यालय में जमा करने के निर्देशित किया है।ग्राम पंचायत के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी है कि कोई भी पुरवा, बस्ती, मजरा कार्ययोजना में छूटने न पाए।साथ ही समस्त प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि पूर्व के नामांकित छात्रों की जांच करके ,आवश्यक संशोधन करते हुए ,स्कूल ना आने वाले बच्चों को डिलीट करते हुए, अवशेष वास्तविक बच्चों का नाम प्रेरणा डी बी टी ऐप पर वेरीफाई तत्काल करने का कष्ट करें।संचारी रोग सम्बंधी दी गयी कार्ययोजना के अनुसार कार्य करें तथा फोटो ग्रुप में भेजें ।