नई दिल्ली।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ‘twitter blue' यूजर्स के लिए ट्वीट में अक्षरों की अधिकतम संख्या 10,000 तक बढ़ा दी है और बोल्ड एवं इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग फंक्शन भी पेश किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने अपने ट्विटर राइट अकाउंट पर कहा, ‘‘हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं! आज से, ट्विटर बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट की अनुमति देता है। इन नई सुविधाओं का उपयोग करने के वास्ते ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करें।
बता दें कि अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने अक्तूबर 2022 के अंत में ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण को अंतिम रूप दिया। ट्विटर मूलत: एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2006 में हुई थी और जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में था।
अधिग्रहण के बाद, मस्क ने कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन को बदल दिया, जिसमें ट्विटर की गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और सेंसरशिप के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाना भी शामिल था। इसके अलवा, ट्विटर के लगभग दो-तिहाई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया।