देश

national

लखनऊ: सबसे ज्यादा युवा हो रहे कोरोना के शिकार

लखनऊ। 

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिन से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा तादाद युवाओं की है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय शहर में कोरोना के 400 से अधिक सक्रिय मरीज हैं। इनमें 45 फीसदी मरीजों की उम्र 20 से 40 साल है। डॉक्टरों के मुताबिक, इस आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा बाजार, दफ्तर और कॉलेज जाते हैं। यही वजह है कि ये संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों में सबसे कम तादाद बच्चों की है। मौजूदा सक्रिय केस में महज 9% बच्चे हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने बताया कि कोविड की नई गाइडलाइंस में लोगों को कम से कम बाहर निकलने का सुझाव दिया गया है। युवाओं के मुकाबले बुजुर्ग घर से कम निकलते हैं। यही कारण है कि संक्रमितों की बुजुर्गों की संख्या कम है, हालांकि बुजुर्गों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है। ऐसे में उन युवाओं को भी कम से कम बाहर निकिलना चाहिए, जिनके घर में बुजुर्ग या गंभीर बीमारी वाले मरीज हैं।

संक्रमितों में सबसे कम बच्चे

8 से 18 साल 9%

21 से 40 साल 45%

41 से 60 साल 35%

60 साल से अधिक 11%


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group