देश

national

सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित

० बीआरसी बहादुरपुर के प्रांगण में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

गत वर्ष की भाँति वर्तमान सत्र 23 में प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई बहादुरपुर में से 1 शिक्षक तथा वर्ष2019,20,21,22 सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के तत्वाधान में शनिवार को बी आर सी बहादुरपुर के प्रांगण में सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया आयोजन में अध्यक्षता के रूप में श्रीमती डॉक्टर शैल सिंह व मुख्य अतिथि प्रांतीय मंत्री व जनपद के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने किया। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से शैक्षिक उन्नयन के साथ ही साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतुलनीय योगदान को सराहा गया और जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षकों द्वारा जो अपूर्व भूत व प्रशंसनीय योगदान दिया गया है ।उसको भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही साथ सम्मान के कड़ी में जनपदीय कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ला ,महामंत्री अरुण कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी गंगाधर शुक्ला व विभिन्न विकासखंड के पदाधिकारियों ने शिरकत किया ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि सम्मान देना हमारे भारतीय संस्कृति का एक अमूल पहलू है अपने अग्रजों का सम्मान नहीं करते हैं तो कल के हमारा भी सम्मान करने वाला शायद कोई नहीं होगा इसी कड़ी में देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि हम अपने गुरुओं को सर्वोपरि मानते हैं और वह हमारे लिए अतुलनीय हैं । ब्लॉक संसाधन बहादुरपुर के प्रांगण में विकासखंड बहादुरपुर के सुदूरवर्ती विद्यालय में पदस्थ समस्त शिक्षकों ने संगोष्ठी में प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, अनूप कुमार, महावीर प्रसाद, एजाज अहमद , कमलेश कुमार यादव, राम बहादुर, विवेक मौर्य ,मोहम्मद अक़ीम ,अमरेश प्रताप ,रफीक अहमद, वीरेश प्रताप ,राकेश कुमार मौर्य,विनोद कुमार ,दिलीप कुमार,अर्जुन कुमार मौर्य धर्मराज ,आनंद ,चांदनी गौतमी, विक्रम सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group