हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजन में रायबरेली डिस्टिक क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सत्र 2023-24 के चयन हेतु उत्तर प्रदेश की अंडर 14 आयु वर्ग (बालक) तथा अंडर 16 आयु वर्ग (बालक) अंडर 19 आयु वर्ग ( बालक) अंडर 25 आयु वर्ग ( पुरुष ) एवं रणजी ट्रॉफी तथा सभी महिला आयु वर्ग की टीमों के चयन हेतु रायबरेली जोन के अंतर्गत जनपद अमेठी के क्रिकेट ट्रायल क्रमशः 17, 18,19 एवं 20 अप्रैल 2023 को एन. एस. क्रिकेट अकादमी निकट पावर हॉउस गोरा बाजार रायबरेली में आयोजित किया जा रहा है जनपदो के सभी खिलाड़ी जिन्होंने सत्र 2023-24 हेतु अपना पंजीकरण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, अमेठी क्रिकेट एसोसिएशन में कराया है सिर्फ वही पंजीकृत खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे जिले के विभिन्न आयु वर्ग के क्रिकेट ट्रायल का शेडूल आर0डी0सी0ए0 द्वारा जारी किया गया है ट्रायल का कार्यक्रम निम्नवत है 17 अप्रैल को अंडर-19,18अप्रैल को अंडर-16, 19 अप्रैल को अंडर-14 एवं सभी महिला आयु वर्ग, 20 अप्रैल को अंडर-25 एवं रणजी ट्रॉफी के ट्रायल निर्धारित करें गए है।
ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को अपने साथ पंजीकरण की रसीद एवं अपनी पहचान पत्र के साथ अपने आयु वर्ग के ट्रायल की तिथि के अनुसार निर्धारित समय अनुसार एन0एस0 क्रिकेट अकादमी निकट पॉवर हाउस गोरा बाजार रायबरेली में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।इस आशय की जानकारी एसीए के सचिव राजेश तिवारी और एसीए के निदेशक प्रांजल तिवारी ने दी।