हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अग्रेसर में चहक कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित हुई। जिसमें गांव के महिला एवं पुरुष अभिभावक उपस्थित हुए प्र।धानाध्यापककृष्ण कुमार पाठक ने शासन द्वारा चलाए जा रहे 1 से 5 तक के बच्चों के लिए कार्यक्रम की जानकारी दी। निपुण लक्ष्य आदि विन्दुओ पर चर्चा की और बताया कि बच्चो को निःशुल्क पुस्तकें, जूता मोजा ,स्कूल बैग आदि की धनराशि आप सब के खाते में भेजी गई थी पुनः भेजी जा रही है बिना आप सबके सहयोग के इसे सफल नही बनाया जा सकता है। इसके क्रियान्वयन में आप सब की महती भूमिका है च।र्चा करते हुए बच्चों से नामांकन कराने की अपील की गई उपस्थित सभी सदस्यों ने बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने का शपथ लिया और ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को पुस्तक का वितरण भी किया गया ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पाठक विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, ममता सिंह प्रधानाध्यापक, ऋषभ तिवारी, अखिलेश बहादुर सिंह , मिथिलेश, सरोज तिवारी, संजू देवी, एनम आशा बहू के साथ-साथ अभिभावक गण मौजूद रहे।