देश

national

महाराणा प्रताप की रैली निकालकर मनाई गई जयंती

० क्षेत्र के राजपूतों ने रैली में किया प्रतिभाग

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

देश की एकता और अखंडता युवा स्वाभिमान की रक्षक महाराणा प्रताप की जयंती पर अमेठी के लोगों द्वारा रैली निकाली गई इसराइली क्षेत्र के दिग्गज प्रतिभाओं ने प्रतिभाग किया।

जनपद अमेठी में हिन्दू राष्ट्र और स्वाभिमान के रक्षक महाराणा प्रताप जी की जयंती 09 मई दिन मंगलवार सुबह 11 बजे से अमेठी के देवीपाटन मंदिर पूजा पाठ करके शौर्य यात्रा निकली गयी। जिसमें अमेठी जिले के सनातनी देशभक्त परिवार सादर आमन्त्रित थे । इस शौर्य यात्रा का मार्ग देवीपाटन मंदिर से सगरा तिराहा से राजर्षि चौक (स्टेशन रोड) से और आरपीजी कॉलेज से होते हुए एसडीएम कालोनी से दुर्गापुर रोड से पानी की टंकी से अम्बेडकर चौराहे से रामलीला मैदान तक लगभग तीन किलोमीटर था । रामलीला मैदान में शौर्य गाथा यात्रा समापन किया गया। इस शौर्य यात्रा मे मुख्यातिथि के रूप मे संतोष सिंह समाजसेवी दुवारा, गुंजन सिंह सपा नेत्री, संजय सिंह मुन्ना प्रधान संघ अध्यक्ष संग्रामपुर, वीरेंद्र सिंह भीमी समाजसेवी,आशुतोष सिंह, राजू सिंह पप्पू सिंह, पिंटू सिंह अश्वनी इस शौर्य यात्रा के आयोजक मण्डल अभिषेक सिंह ब्रेटली भादर,कोतवाल सिंह राजपूत, राजन सिंह अनुज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group