० नगर पंचायत चुनाव में अंजू कसौधन के पक्ष में उतरे दिग्गज भाजपाई
० भगवा रंग में हुई अमेठी की जनता
० नगर निकाय चुनाव में भाजपा नेताओं ने झोंकी की संपूर्ण ताकत
० जनता का विश्वास राजेश मसाला के साथ
हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
अमेठी नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ,समाजवादी पार्टी ,कांग्रेश ,बसपा व आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए दिन रात एक कर दिए हैं। लोग घर घर जाकर एक एक वोट के लिए संपर्क कर रहे हैं। ऐसे समय में जनता के विश्वास पर खरे उतरने वाले प्रत्याशी के सिर पर ताज बंधेगा।
अमेठी तहसील में कि नगर पंचायत चुनाव अमेठी में अभी तक भाजपा का कब्जा रहा है ।भाजपा ने अपने विकास के दावे जनता के सामने रखे हैं। पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ,नेता व बूथ कार्यकर्ता ,सभासद प्रत्याशी घर घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। वह कहीं समूहों में तो कहीं पर अकेले-अकेले डोर टू डोर संपर्क में लगे हुए ।हैं निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा के दिग्गज प्रत्याशी अमेठी से अंजू कसौधन के संपर्क में समर्थन मांग रहे हैं ।राजेश मसाला व चंद्रमा देवी घर घर जाकर अंजू कसौधन के समर्थन में वोट की मांग मतदाताओं से कर रहे हैं। इस निकाय चुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को चारों तरफ से लगा दिया है ।आर एस एस, स्वयंसेवक , गायत्री परिवार के लोग व विश्व हिंदू परिषद के स्टार प्रचारक भी भाजपा के समर्थन में वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। अमेठी मसाला व्यापारी राजेश मसाला का विश्वास है कि जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी। भाजपा ने सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने के लिए संकल्प बद्ध है।सबका साथ सबका विकास ही भाजपा का नारा है। फिलहाल चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ,कांग्रेश , बसपा के प्रत्याशियों ने भी चुनाव जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। लेकिन इनमें से अधिकांश दलों के नेताओं ने पार्टी को बदलकर जनता में अपने बने विश्वास को खो दिया है ।जिससे इनकी जीतने की संभावनाएं कम नजर आती है। इस बारे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अंजू कसौधन का मानना है कि जनता भाजपा के आवास, शौचालय व राशन कार्ड की सेवाओं से संतुष्ट नजर आ रही है उसके पास भाजपा के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं नजर आ रहा है। इसलिए जनता भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। इस निकाय चुनाव में राजेश मसाला अपने पूरे परिवार के साथ घर घर वार्ड व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास व जागरूकता फैलाने के लिए सबसे आगे नजर आ रहे हैं।