देश

national

कम नामांकन पर समस्त स्टाफ का अवरुद्ध वेतन बहाल करने की मांग बीएसए अमेठी से पीएसपीएसए ने की

हरिकेश यादव - संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अमेठी के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन नामांकन के सापेक्ष कम होने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी द्वारा रोका गया। शिक्षकों के लिए संघर्षरत संगठन पीएसपी ऐसे के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कम नामांकन के सापेक्ष विद्यालय के समस्त स्टाफ का वेतन रोकना अनुचित है शिक्षकों के हित को देखते हुए परिषदीय शिक्षकों के वेतन बहाल किया जाना चाहिए।

जनपद अमेठी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पत्रांकः- 728-31/2023-24 दिनांक 04.05.2023 द्वारा कम नामांकन वाले विद्यालयों का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। जिसके संबंध में सादर अवगत कराना है कि पिछले सत्र में नामांकन लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए विभागीय दिशा निर्देश में 5 प्लस बच्चों का नामांकन कर लिया गया। शासनादेश संख्या 68-5099/85/20235 ()1/306668 / 2023 दिनांक 25.04.2023 द्वारा जो बच्चे 31 जुलाई 2023 तक 6 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं केवल उन्हीं बच्चों का नामांकन कक्षा 1 में इस सत्र में किया जाना है। जिसके कारण इस बार नामांकन हेतु बच्चे प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं ।कुछ विद्यालयों के पास में ही प्राइवेट विद्यालय भी संचालित हो रहे हैं और कुछ विद्यालय का निर्माण ही ऐसी जगह पर हुआ है जहां कि सेवित क्षेत्र में मात्र पांच छः घर है ।आज तक इन विद्यालयों में कुल नामांकन ही 20 से कम रहा है ऐसी स्थिति में अधिक नामांकन नहीं हो पाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी द्वारा प्रा. वि. पूरे दुर्गा तिवारी विकासखंड गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। आप स्वयं इस बात से सहमत थी कि यहां विद्यालय की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि सेवित क्षेत्र ही बहुत कम था। शिक्षकों द्वारा परिवार सर्वेक्षण भी किया जा रहा है किन्तु प्रवेश हेतु बच्चे नही मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में वेतन अवरुद्ध करना उचित नहीं है। प्रशिक्षित स्नातक प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कम नामांकन वाले विद्यालयों के समस्त स्टाफ का अवरुद्ध वेतन बहाल किया जाए। शिक्षकों का पूर्ण प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल न हो और परिषदीय विद्यालयों में अधिक नामांकन कराये। इस अवसर पर आशुतोष पांडे, चंद्रभान यादव ,डॉक्टर सुधीर कुमार अग्रहरि सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group